ढाका के उत्तरा में एक बांग्लादेश वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार विमान पहले स्कूल से टकराया दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है ।
हादसे के बाद विमान में लगी आग
इस हादसे के बाद विमान में आग लग गई । जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी हताहतों के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गई है।
स्कूल की इमारत से टकराया लड़ाकू विमान
लड़ाकू विमान के क्रैश होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को भेजा गया है। मौके पर बांग्लादेश सेना के सदस्य और अग्निशमन सेवा व नागरिक सुरक्षा की कई गाड़ियां भेजी गई है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का अभियान शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विमान स्कूल की इमारत से टकराया, जिसके बाद इसमें आग लग गई। हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोग भी भाग कर गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।