बिहार में एक साथ 3 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा जमुई लखीसराय मार्ग पर मंझवें गांव के पास कोनीपर के पास हुआ । हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन हो गए।बता दे कि यह हादसा मुख्य सड़क पर ऑटो और ट्रक के बीच हुआ था।
ऑटो में कुल 6 लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार तीनों स्टूडेंट्स का कल ही पेपर खत्म हुआ था, जिसके बाद सभी अपने घर वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई गई और यह हादसा हो गया । ऑटो में कुल 6 लोग सवार थे।
जांच में जुटी पुलिस
जिससे तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो अन्य स्टूडेंट्स खाई में गिरने की बजह से बच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।