हिमाचल प्रदेश की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी मानहानि की शिकायत रद्द करने संबंधी याचिका खारिज कर दी है। यह मामला 2021 के किसान आंदोलन से जुड़ा है, जब कंगना ने एक ट्वीट में 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताया था।
महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया
इस ट्वीट के बाद महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। कंगना का कहना था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था।अब इस मामले की सुनवाई बठिंडा की अदालत में होगी।

बता दे कि ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा था कि- किसान आंदोलन में महिलाएं 100 रुपए में शामिल होती हैं कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक पोस्ट पर कमेंट किया था। इसमें एक बुजुर्ग महिला की फोटो थी। एक्ट्रेस ने लिखा, 'हा हा हा, ये वही दादी है, जिसे टाइम मैग्जीन में भारत की पावरफुल महिला होने पर फीचर किया गया था।