खबरिस्तान नेटवर्क : हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वोकेशनल (मानसिक स्वास्थ्य एवं परामर्श) सेमेस्टर VI की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी लेवल पर मेरिट स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। मनमीत कौर ने 2054/2400 अंक हासिल कर मेरिट स्थान हासिल किया।
वहीं पर्ल सेखरी ने 1992/2400 अंक प्राप्त कर मेरिट स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्ष डॉ. आशमीन कौर, फैकल्टी मेंबर्स और छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।