पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है । पंजाब पुलिस ने आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। बता दे कि बीते दिन ह रंधावा के बेटे को यह धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस नवे कारवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है ।
रंधावा बोले - पंजाब गैंगस्टरों का अड्डा
सुखजिंदर सिंह ने बीती दिन सोशल मीडिया पर लिखा था कि सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का अड्डा बना दिया है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, मैं संसद सत्र के लिए दिल्ली में हूं, लेकिन किसी गैंगस्टर की धमकी मुझे हिला नहीं सकती।