ख़बरिस्तान नेटवर्क : कानपुर में पैसेंजर्स से भरी ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई है। जिस कारण ट्रेन में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह थी कि ट्रेन स्पीड में नहीं थी वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद तुरंत रेलवे ने अधिकारियों को मौके पर भेजा।
ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
बताा जा रहा है कि साबरमती जन साधारण एक्सप्रैस शुक्रवार 3 बजकर 7 मिनट पर निकली। जैसे ही दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन से आगे बढ़कर भाऊपुर स्टेशन के पास पहुंची तो करीब सवा 4 बजे ट्रेन का छठवां और सातवां डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया।
हादसे के बाद ट्रेन से कूदे पैसेंजर्स
हादसे के समय ट्रेन की गति धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ। तेज आवाज के साथ कोच के पहिये नीचे उतरते ही पैसेंजर्स में हलचल मच गई। यात्री ट्रेन को कोचों से नीचे कूद पड़े। आसपास के तमाम लोग पहुंच गए। रेलवे मेडिकल वैन को भेजा गया, लेकिन किसी के हताहत या चोट नहीं आने की सूचना पर उसे पनकी में ही रोक दिया गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया है।