ख़बरिस्तान नेटवर्क : 1 जून से स्कूल-कॉलेजों में प्लास्टिक की पानी की बोतल इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों में 500 मिलीलीटर तक की पानी की प्लास्टिक की बोतल इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
सभी स्कूल-कॉलेजों को आदेश जारी
शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजो को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें सभी को इस नियम को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है। सरकार ने यह फैसला पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में लिया है। क्योंकि प्लास्टिक की छोटी बोतलों का काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है।
लगातार बढ़ रहा है प्लास्टिक कचरा
सरकार का मानना है कि प्लास्टिक की छोटी बोतलों से लगातार प्लास्टिक का कचरा बढ़ रहा है। यह हमारे पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदेह हैं और इसलिए इन पर बैन लगाया जा रहा है। ताकि प्लास्टिक की छोटी बोतलों का इस्तेमाल कम किया जा सके और उन बोतलों का इस्तेमाल करकें जिनका दोबारा इस्तेमाल किया जा सके।
लोगों को किया जाएगा प्रोत्साहित
सरकार का कहना है कि स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वह इस तरह की बोतलों का इस्तेमाल न करें। इनके बदले वह कांच, स्टील और दूसरी बोतलें का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन्हें दोबारा इस्तेमाल भी किया जा सकता है।