पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही इसी बीच अब मौसम विभाग ने बड़ी राहत दी है। विभाग के अनुसार आज से अगले 3 से 4 दिनों तक पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश नहीं होगी। हालाकि कुछ इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन विनाशकारी बारिश की संभावना नहीं है। इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी बारिश ने काफी नुकसान पहुचाया
पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी पिछले कुछ हफ्तों में बारिश ने काफी नुकसान पहुचाया है। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, सड़कें और पुल टूट गए और लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। अब जबकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राहत की बात कही है, लोगों में उम्मीद जगी है कि धीरे-धीरे हालात सुधरेंगे।