जालंधर में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (पिम्स) ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता निभाते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए "प्रोजेक्ट सेवा" नामक विशेष राहत अभियान की शुरुआत की है।

इस सामाजिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत पिम्स की टीम पिछले पाच दिनों से प्रभावित क्षेत्रों में पहुचकर ज़रूरतमंद परिवारों को चिकित्सीय सहायता, आवश्यक दवाइया और स्वास्थ्य परामर्श प्रदान कर रही है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा।
इस पहल का प्रमुख उद्देश्य बाढ़ से प्रभावित इलाकों में फैल रही बीमारियों की रोकथाम और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है। यह पहल न केवल चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाने और लोगों को सुरक्षित रखने में भी अहम भूमिका निभा रही है।
