खबरिस्तान नेटवर्क: बीएसएफ के द्वारा संयुक्त चेक पोस्ट अटारी सीमा पर आयोजित होने वाली रिट्रीट सेरेमनी परेड का समय बदल दिया गया है। जानकारी के अनुसार, अब रिट्रीट सेरेमनी शाम 06 बजे से लेकर 06:30 बजे होगी। यह परेड शाम को 07 बजे तक होगी। पहले परेड शाम को 06 बजे से लेकर 06:30 बजे तक होती थी फिलहाल इस परेड के दौरान जीरो लाइन पर मुख्य द्वार भी अभी बंद हैं और पाकिस्तानी रेंजर्स से हाथ भी नहीं मिलाया जा रहा है।
मौसम में आए बदलाव के चलते बदला गया समय
रिट्रीट सेरेमनी में बदले समय की जानकारी खुद बॉर्डर एरिया विकास फ्रंट के प्रधान लीलाधर शर्मा ने बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, जानकारी देते हुए कहा कि मौसम के बदलाव के कारण समय बदल दिया गया है। यह समय 15 अगस्त तक ऐसे ही रहेगा। रिट्रीट सेरेमनी देखने वाले दर्शक अपना आधार कार्ड दिखाकर शाम को 6:15 बजे अंतराष्ट्रीय बॉर्ड पर पहुंच सकते हैं।
पहले भी बदला था समय
इससे पहले भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के चलते भी अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला गया था हालांकि बाद में समय में बदलाव आ गया।