खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने छात्रों को बड़ा झटका दिया है। बोर्ड ने कई फ़ीसों में इजाफा किया है। इस इजाफे से लोगों की जेबों पर भारी असर पड़ सकता है। बता दें कि जितनी भी फ़ीसें बोर्ड चार्ज करता है उन सभी में वृद्धि की गई है। ये ऑर्डर बोर्ड ने अपने सभी शाखाओं के लिए जारी किये है।
Fees में हुआ इजाफा
जानकारी के मुताबिक अब सही फीस इनके अनुसार ही लिए जाएंगे। ऐकडेमिक सेशन 2025-2026 से प्रमाण पत्र की दूसरी कॉपी, वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट और ट्रांसक्रिप्ट की फीस 900 रुपए तय की गई है। माइग्रैशन सर्टिफिकेट के लिए 600 रुपए, ट्रांसक्रिप्ट (WES) फीस 6000 रुपए और किसी सर्टिफिकेट में करेक्शन करवाने के लिए 1300 रुपए चार्ज किये जाएंगे। कक्षा 10वीं के नियमित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा फीस 1500 रुपए रखा गया है, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षा भी शामिल है।
कंपार्टमेंट/अडिश्नल विषय के लिए परीक्षा फीस 1200 रुपए, श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा फीस 2000 रुपए, सभी विषयों के साथ अडिश्नल विषय लेने पर विषय परीक्षा फीस 400 रुपये तथा प्रमाण पत्र फीस 220 रुपये तय किये गए है।

12वीं के फीस इस प्रकार होंगे
12वीं कक्षा के Humanities, Commerce, Science, Vocational, Agriculture and Technical ग्रुप के नियमित उम्मीदवारों को परीक्षा फीस 1900 रुपए, कंपार्टमेंट/अडिश्नल विषय की फीस 1600 रुपए, ग्रेड सुधार के लिए फीस 2300 रुपए, सभी विषयों के साथ अडिश्नल विषय लेने पर प्रति विषय परीक्षा फीस 400 रुपए और प्रमाण पत्र फीस 270 रुपए देने होंगे।
