ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस के डीएसपी अतुल सोनी के साथ 22.25 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। अब उन्होंने इस मामले में मोहाली के एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी अतुल सोनी थाना डिवीजन गोबिंदवाल में तैनात हैं।
डेराबस्सी बाप-बेटे के खिलाफ दी शिकायत
डीएसपी अतुल सोनी ने मोहाली के एसएसपी को डेराबस्सी के रहने वाले करणप्रीत सिंह और उसके पिता हरविंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों ने उनके साथ 22.25 लाख रुपए का फ्रॉड किया है। शिकायत के बाद मुबारकपुर पुलिस में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि अभी पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। क्योंकि मामला पुलिस डिपार्टमेंट के ही डीएसपी के साथ जुड़ा हुआ है तो इस मामले में पुलिस सोच-समझकर ही आगे की कार्रवाई कर रही है। क्योंकि अगर इस मामले के बारे में लोगों को पता चलता है तो पुलिस की छवि पर असर पड़ेगा। इसलिए मामले की जांच की जा रही है और उसी के आधार पर पूरी प्रक्रिया की जा रही है।