बिहार की राजधानी पटना में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा को बमों से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारीके अनुसार सोमवार देर रात तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के लंगर हाल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लंगर हाल में आरडीएक्स होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
आधिकारिक ईमेल आईडी पर मिली धमकी
यह ईमेल गुरुद्वारा की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया था, जिसमें विस्फोट से पहले वीवीआईपी और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालने के लिए कहा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस गुरुद्वारा पहुंची और लंगर हॉल में सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि जांच में लंगर हॉल में न कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
धमकी के बाद श्रद्धालु भी डरे हुए हैं। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस संबंध में डीएसपी ने कहा कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधन समिति को एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि लंगर के पास चार आरडीएक्स रखे हैं। यह ईमेल जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है।