खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में एक बार दोबारा केक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केक बेकरी को लेकर फिर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यह खबर पटियाला की बताई जा रही है यहां लोग केक काटने के दौरान हैरान रह गए। सामने आई जानकारी की मानें तो लाहौरी गेट स्थित साहनी बेकरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
केक में से निकला कॉकरोच
वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि व्यक्ति दुकान से खरीदा हुआ केक दुकान पर वापिस करता हुआ दिख रहा है। वह कह रहा है कि केक में से कॉकरोच निकला है जिसके बाद दुकानदार मौके पर ही व्यक्ति से माफी मांगता हुआ भी दिख रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति दुकान से खरीदा हुआ केक दुकान पर वापिस करता हुआ दिख रहा है कि केक में से कॉकरोच निकला है। इसके बाद दुकानदार मौके पर ही व्यक्ति से माफी मांगता दिख रहा है। साहनी बेकरी से यह केक खरीदने वाला व्यक्ति अब कैमरे के सामने भी आया है। उसने कहा कि मैं अक्सर अपने परिवार के लिए इस बेकरी में से केक खरीदता हूं लेकिन मेरे साथ ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ है लेकिन यह पहली बार है जब मेरे साथ ऐसा हुआ है।
सिविल सर्जन का भी बयान आया सामने
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि ये बेकरी पटियाला की मशहूर बेकरी है। दुकान के कर्मचारियों ने मुझसे माफी भी मांगी है यह मेरी गलती थी लेकिन वहां पर एक व्यक्ति था जिसमें मुझसे कहा कि केक से कॉकरोच निकालना कोई भी बड़ी बात नहीं है जिससे मुझे बुरा लगा है। मैंने अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल अभी हमारे पास भी कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो हम वहां जाएंगे सैंपल लेंगे और कार्रवाई भी जरुर करेंगे।