मणिमहेश यात्रा दौरान 2 दिन में करीब 3 श्रद्धालु की मौत हो गई। जिसमे से आज की आज मौत हुई जबकि बाकी दो की बीती रात मौत हुई । तीनों पंजाब के रहने वाले है।तीनों श्रद्धालुओं की मौत यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई है। फिलहाल बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है।
तीनों पंजाब के रहने वाले
मृतकों की पहचान पंजाब के पठानकोट के 18 साल के अमन ,18 साल के रोहित (18) और गुरुदासपुर के अनमोल (26) के तौर पर हुई है। अमन और रोहित के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद भरमौर में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। जानकारी के अनुसार अमन को बीती रात को कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया और गौरीकुंड में मौत हो गई, जबकि रोहित की मौत कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से हुई है। वहीं अनमोल की मौत धंचो में आज सुबह 10 बजे हुई।
SDM भरमौर ने बताया कि पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं।
13 हजार फीट की ऊंचाई पर मणिमहेश झील
हिमाचल प्रदेश में भगवान शिव को समर्पित एक वार्षिक तीर्थयात्रा है। यह यात्रा मणिमहेश झील (13,000 फीट की ऊंचाई पर) तक की जाती है, जो कैलाश शिखर के तल पर स्थित है. यह यात्रा भादों महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आयोजित की जाती है, जब हजारों तीर्थयात्री पवित्र जल में डुबकी लगाने के लिए आते हैं।