ओडिशा के कोरापुट जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहा एक 22 साल का यूट्यूबर सागर टुडु झरने पर वीडियो शूट करने गया था, लेकिनअचानक पानी का बहाव तेज होने से वह दुदुमा झरने में बह गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बड़े पत्थर पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था
गंजम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला सागर अपने दोस्त के साथ डूडा झरने पर वीडियो बनाने गया था। दोनों ड्रोन कैमरे से खूबसूरत नजारों को शूट कर रहे थे। इसी दौरान सागर एक बड़े पत्थर पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था कि अचानक मचाकुंडा डैम से पानी छोड़े जाने के कारण झरने का बहाव तेज हो गया। सागर को संभलने का मौका भी नहीं मिला और वह तेज धारा में बह गया।
यूट्यूबर का कोई सुराग नहीं मिला
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि युवक एक ही झटके में नीचे गिर गया। वहां मौजूद लोग और उसका दोस्त उसे बचाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन कोई भी तेज धारा में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अब तक यूट्यूबर का कोई सुराग नहीं मिला है ।