लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है। इलेक्शन कमिशन के मुताबिक इलेक्शन के सातवें फेज में 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं।
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने सातवें चरण में पंजाब के जालंधर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके। वहीं पंजाब में कुल 2.14 करोड़ वोटर हैं। इसमें 1.12 करोड़ पुरुष व 1.1 करोड़ महिला वोटर हैं।