ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के भैरों बाजार में सोढल गार्मेंट्स नाम की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने दुकान का शटर और ताला तोड़कर गल्ले से 14-15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। घटना देर रात डेढ़ बजे की बताई जा रही है, जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पड़ोसी ने दुकान मालिक को दी सूचना
दुकान मालिक राजन चड्ढा ने बताया कि मैं सुबह सो रहा था तो मेरे पड़ोसी अश्विनी ने फोन कर बताया कि आपकी दुकान का शटर ऊपर हुआ पड़ा है। जब मैंने सीसीटीवी चैक किया तो देखा कि दुकान का शटर टूटा पड़ा है। मैं जल्दी से दुकान की तरफ निकला। जब दुकान पहुंचा तो वहां शटर और ताला टूटा हुआ था।
चोर 15 हजार रुपए लेकर फरार
उन्होंने आगे बताया कि दुकान के अंदर गया तो देखा बाकी का सामान वहीं पर मौजूद था। पर गल्ले में 14-15 हजार रुपए थे, जिसे चोर लेकर चले गए। जिस समय चोर अंदर दुकान के घुसा तो उस दौरान ऊपर किराए पर रह रहे लोगों ने पूछा कि कौन है, जिस कारण यह बचाव हो गया। दुकान के शटर का काफी नुकसान हुआ है, जिसे अब ठीक करवा रहा हूं।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो चोर आते हैं दुकान का शटर तोड़कर उसको उठाते हैं। इनमें से एक चोर दुकान के अंदर चला जाता है। इसके चोर बेखौफ होकर दुकान के गल्ले से पैसे निकालता है। पैसे निकालने के बाद चोर शटर के नीचे से फिर भाग जाता है। यह घटना देर रात 1 बजकर 24 मिनट पर हुई है। चोर पैसे लेकर भागते हुए भी दिख रहा है।