2 cool Tata cars are about to enter the market, EV is also included in them : नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग निकट भविष्य में कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिग्गज देसी कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) साल 2025 में अपने नए एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी के अपकमिंग मॉडल में इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है। आइए जानते हैं टाटा की अपकमिंग एसयूवी के बारे में…
टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक वैरिएंट
टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हैरियर ईवी को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखा गया था। फीचर्स के तौर पर ईवी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईवी सिंगल चार्ज पर करीब 500 किमी का ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।
टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक वैरिएंट
टाटा सिएरा दो दशक बाद भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लगभग प्रोडक्शन के रूप में फिर से सामने आई। बता दें कि इसे EV और ICE दोनों अवतारों में पेश किया जाएगा। बता दें कि टाटा सिएरा को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टाटा सिएरा को टाटा के लाइन-अप में हैरियर के नीचे रखा जाएगा।