Amazing features, Jios 4G phone available for Rs 699, enjoy Jio Cinema too : जियो का 4G कीपैड फीचर फोन सस्ता हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो का यह फोन अब मात्र 699 रुपये का मिल रहा है। यह कीमत फोन के ब्लैक और ग्रे वेरिएंट के लिए है। वहीं, इस कीपैड फोन का ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 939 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है।
JioMart से भी खरीद सकते हैं
यूजर इस फोन को अमेजन इंडिया के अलावा JioMart से भी खरीद सकते हैं। फीचर की बात करें, तो जियो भारत K1 स्मार्टफोन में 0.05जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में केवल जियो-लॉक्ड सिंगल नैनो सिम को यूज किया जा सकता है।
डिवाइस की बैटरी 1000mAh
इस डिवाइस की बैटरी 1000mAh की है। फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें आप जियो टीवी, जियो साउंड पे और JioSaavn के साथ जियो पे को यूज कर सकते हैं। इस कीपैड फोन का डिस्प्ले 1.77 इंच का है, जो 720 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है।
फोन में डिजिटल कैमरा भी
फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एक डिजिटल कैमरा भी मिलेगा। जियो का यह फीचर फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें आपको एफएम रेडियो सपोर्ट भी मिलेगा। खास बात है कि फोन जियो सिनेमा सपोर्ट के साथ आता है।
JioBharat V3 4G Phone
अमेजन इंडिया पर जियो का यह फीचर फोन 799 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो जियो का यह फोन 0.13जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कंपनी 1.8 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन Threadx RTOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 4G फोन क्रिस्टल क्लियर वॉइस कॉलिंग ऑफर करता है।
यूपीआई पेमेंट का फीचर भी
फोन में आपको लाइव टीवी चैनल और यूपीआई पेमेंट का फीचर मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए डिजिटल कैमरा भी दिया गया है। साथ ही फोन JioSaavn भी ऑफर करता है। इतना ही नहीं, यूजर इस फोन में जियो सिनेमा का भी मचा ले सकते हैं। इसमें आपको एलईडी टॉर्च भी मिलेगी। कंपनी का यह फीचर फोन केवल जियो नेटवर्क पर ही काम करता है।