View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

6:59 AM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

खबरिस्तान नेटवर्क। भारत ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए क्रिकेट एशिया कप में टीम न भेजने का फैसला किया है। इस बार एशिया कप भारत के बगैर होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक भारत अगले महीने श्रीलंका में हो रहे महिला एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ACC की कमान संभाल रहे हैं. मोहसिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अलग-थलग करने की कोशिश का हिस्सा है। BCCI से जुड़े सूत्रों ने बताया, भारतीय टीम किसी भी ऐसे टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी जिसका आयोजन एसीसी के जिम्मे हैं। यह देश की भावना है। हमने एसीसी को आने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से बता दिया है और भविष्य में उनके किसी भी आयोजन में भागीदारी नहीं की जाएगी। हम इस मुद्दे पर लगातार भारत सरकार के संपर्क में हैं।

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका इस आयोजन का हिस्सा बनने वाले थे। बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया, BCCI को पता है कि भारत के बिना एशिया कप का संभव नहीं है. क्योंकि ज्यादातर प्रायोजक भारत से हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के बिना इसके आयोजन में ब्रॉडकास्टर्स की भी कोई दिलचस्पी नहीं होगी। ACC के पांच फुल टाइम मेंबर्स भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू का 15-15 फीसदी हिस्सा मिलता है. जबकि बाकी पैसे एसोसिएट और एफ़िलिएट देशों को मिलता है। 

एशिया कप में कितनी कमाई

भारत-पाक मैच एशिया कप और ICC टूर्नामेंटों में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले मुकाबले होते हैं। इनसे टिकट बिक्री, टीवी राइट्स और विज्ञापन से सबसे ज़्यादा कमाई होती है। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से होने वाली कुल कमाई का सटीक आंकड़ा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। आईए एशिया कप से होने वाली कमाई के स्रोत पर नजर डालते हैं।

एशिया कप के मैचों के प्रसारण अधिकारों की बिक्री से आयोजकों को मोटी कमाई होती है। भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मुकाबलों के कारण इन राइट्स की कीमत और भी बढ़ जाती है। बड़े ब्रांड्स टूर्नामेंट के विभिन्न पहलुओं को प्रायोजित करते हैं, जिससे आयोजकों को अच्छा रेवेन्यू प्राप्त होता है।साल 2024 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (ESPNI) ने 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में एशिया कप के अगले आठ सालों के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार हासिल किए थे। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर मैचों के प्रसारण से भी कमाई मोती है। मैचों के दौरान टिकटों की बिक्री और स्टेडियम में होने वाली अन्य गतिविधियों से भी आय होती है।

पुरस्कार राशि एशिया कप 2022:

विजेता (श्रीलंका) : $200,000

उपविजेता (पाकिस्तान): $100,000

महिला एशिया कप 2024

विजेता (श्रीलंका): $25,000

उपविजेता (भारत): $15,000

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: $2,500

फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच: $1,500

ऐसे बंटती है कमाई

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) टूर्नामेंट से प्राप्त राजस्व का उपयोग एशियाई देशों में क्रिकेट के विकास के लिए करती है।राजस्व का एक हिस्सा सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को भी वितरित किया जाता है, जिससे वे अपने-अपने देशों में क्रिकेट के विकास पर कार्य कर सकें।

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर में शुक्रवार को बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के अंतिम संस्कार के बाद फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी किया है। अस्पताल ने कहा कि 6 अक्टूबर को घुम्मन को दाएं कंधे में दर्द और मूवमेंट में दिक्कत के बाद अस्पताल लाया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आर्थ्रोस्कोपिक रोटेटर कफ […]

|

|

|

गुड मॉर्निंग जी। आज है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिनमारिया मचाडो को मिला नोबेल का शांति पुरस्कारवेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता मारिया मचाडो को 2025 का शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। पूरा पढ़ें पंचतत्वों में विलीन हुए बॉड बिल्डर वरिंदर घुम्मनइंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंच तत्वों […]

|

|

|

मारिया मचाडो को मिला नोबेल का शांति पुरस्कारवेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता मारिया मचाडो को 2025 का शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। पूरा पढ़ें पंचतत्वों में विलीन हुए बॉड बिल्डर वरिंदर घुम्मनइंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंच तत्वों में विलीन हो गए हैं। मॉडल टाउन के श्मशान घाट में […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंच तत्वों में विलीन हो गए हैं। मॉडल टाउन के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। घुम्मन को उनके बेटे ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वहीं घुम्मन के आखिरी बार दर्शन करने […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर हुई फायरिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 25 वर्षीय भारतीय छात्र अभिजीत किंगरा को पैसे देकर किराए पर लिया था। किंगरा 4 साल पहले स्टूडेंट वीजा पर कनाडा […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों के निर्माण और बिक्री की अनुमति देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। दरअसल 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सर्टिफाइड ग्रीन पटाखों के निर्माण को मंजूरी दी थी, लेकिन यह शर्त रखी थी कि NCR में बिक्री के लिए […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन पंच तत्वों में विलीन हो गए हैं। मॉडल टाउन के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। घुम्मन को उनके बेटे ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वहीं घुम्मन के आखिरी बार दर्शन करने […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता मारिया मचाडो को 2025 का शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। उन्हें यह सम्मान वेनेजुएला में लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही से लोकतंत्र की ओर शांतिपूर्ण बदलाव लाने के लिए पिछले 20 वर्षों से किए गए अथक संघर्ष के लिए दिया […]

|

|

|

बॉडी बिल्डर घुम्मन के निधन के बाद अस्पताल पर उठे सवालपंजाब के मशहूर शाकाहारी बॉडी-बिल्डर और फिल्म पर्सनेलिटी वरिंदर सिंह घुम्मन का वीरवार शाम को निधन हो गया। पूरा पढ़ें जालंधर SHO भूषण कुमार केस में SSP को नोटिसजालंधर में फिल्लौर थाने के एसएचओ भूषण कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पूरा पढ़ें पाकिस्तान […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर पंजाब की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। मुलाकात के बाद सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका गांधी के साथ फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि अपने मार्गदर्शक, प्रकाशस्तंभ […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क