ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश में नवरात्रि के पहले ही दिन ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां बेच दी। 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद गाड़ियों की कीमत में काफी ज्यादा सस्ती हो गई है। इसके अलावा कंपनियां 10 फीसदी फेस्टिवल डिस्काउंट भी दे रही हैं।
मारुति का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा
22 सितंबर को मारुति ने करीब 30,000 गाड़ियां बेचीं, जबकि लगभग 80,000 लोगों ने कारों की जानकारी ली। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक, यह पिछले तीन दशकों का सबसे शानदार रिस्पॉन्स है। छोटी कारों की कीमतें 10-15% तक सस्ती होने से मिडिल क्लास परिवार सीधे शोरूम पहुंच गए।
हुंडई की 5 साल की बेस्ट परफॉर्मेंस
हुंडई ने भी नवरात्रि के पहले दिन 11,000 कारों की बिक्री की, जो बीते पांच सालों में एक दिन की सबसे बड़ी सेल्स है। कंपनी के अनुसार, ग्रैंड i10 नियोस और क्रेटा जैसे मॉडल्स की सबसे ज्यादा डिमांड रही। एक डीलर ने बताया कि टैक्स में राहत मिलने के बाद सुबह से ही ग्राहकों की लाइन लगनी शुरू हो गई।
टाटा का नया माइलस्टोन
टाटा मोटर्स ने भी इस खास मौके पर 10,000 गाड़ियों की डिलीवरी की, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। नेक्सॉन और पंच जैसी SUV मॉडल्स ग्राहकों की पहली पसंद बनीं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा – “ये तो बस शुरुआत है, आने वाले दिनों में बिक्री और भी बढ़ेगी।