पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह केपी के बेटे रिची कप की अंतिम अरदास आज मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित की गई। इस मौके पर राधा स्वामी डेरा ब्यास के डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों विशेष रूप से पहुंचे। अंतिम अरदास में पद्मश्री हंसराज हंस सहित कई गणमान्य हस्तियां भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
मॉडल टाउन में दर्दनाक हादसे में मौत
बता दे कि मोहिंदर केपी के बेटे रिची केपी की 13 सितंबर को मॉडल टाउन में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी। रिच्ची अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में बैठकर घर लौट रहे थे। जब वह डबल शॉट कॉफिस कैफे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक क्रेटा कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। क्रेटा कार शेखा बाजार का कपड़ा कारोबारी प्रिंस चला रहा था, जोकि जीटीबी नगर का रहने वाला है। फिलहाल प्रिंस पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।