पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सोमवार को मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन IED धमाके की चपेट में आ गई, जिससे ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।अधिकारियों के अनुसार, पेशावर से क्वेटा जा रही इस ट्रेन पर हुए हमले में दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
विस्फोट के बाद रेलवे और जिला प्रशासन की टीमों ने राहत अभियान शुरू कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।बता दे कि यह धमाका बेहद शक्तिशाली था, जिससे एक डिब्बा पूरी तरह पलट गया। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
आगे भी कई बार ट्रेन को बनाया गया निशाना
यह पहली बार नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया हो। अगस्त में भी क्वेटा के पास इस ट्रेन पर बम हमला हुआ था, जबकि इसी साल मार्च में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने इसे रोककर यात्रियों को बंधक बना लिया था। उस घटना में 33 आतंकवादी, 23 सैनिक, तीन रेलवे कर्मचारी और पांच यात्री मारे गए थे।