ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में बार एसोसिएशन ने नो वर्क डे का ऐलान किया है। जिस कारण कोर्ट में आज कोई कामकाज नहीं होगा। बार एसोसिएशन के वकीलों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। पुलिस की लापरवाही और पक्षपात को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। बार एसोसिएशन ने पुलिस के इस रवैये को आपत्तिजनक और संवेदनहीन बताया है।
बार एसोसिएशन ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पूरे सबूत होने के बावजूद परविंदर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया और न ही सैम क्वात्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करने में विफल रही है, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।