New smartphone Poco X7 5G series will be launched in the new year : पॉपुलर मोबाइल फोन ब्रांड पोको, इंडिया में नई स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। न्यू ईयर में Poco X7 5G सीरीज का इंतजार खत्म होगा, क्योंकि 9 जनवरी 2025 को यह सीरीज लॉन्च हो जाएगी। पोको की अपकमिंग फोन सीरीज में Poco X7 और Poco X7 Pro फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं कि नए स्मार्टफोन में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे।
9 जनवरी लॉन्च
इन दोनों फोन की कीमत का ऐलान 9 जनवरी 2025 को लॉन्च के दौरान किया जाएगा। हाल ही में पोको इंडिया ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से Poco X7 5G सीरीज के टीजर जारी किए हैं। इनमें नए स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को कंफर्म भी किया गया है। इन टीजर में दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन भी देखा जा सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट भी तैयार हो गई है।
चिपसेट सपोर्ट
कंपनी की एक तरफ से एक्स (पहले ट्विटर) पर कंफर्म किया गया कि Poco X7 Pro 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया जाएगा। पहले लीक में दावा किया गया था कि Poco X7 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट मिल सकता है। लीक्स की मानें तो बेस मॉडल यानी Poco X7 5G सिल्वर और ग्रीन कलर ऑप्शन में भी लॉन्च हो सकता है।
कैमरा फीचर्स
Poco X7 Pro 5G वेरिएंट को डुअल-टोन ब्लैक और ग्रीन कलरवे में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। टीजर से पता चलता है कि Poco X7 5G सीरीज के स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिलने की संभावना है। प्रो वर्जन में Sony IMX882 कैमरा दिया जा सकता है। Poco X7 5G में 20MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। पोको के दोनों नए फोन को IP68-रेटिंग के मिल सकती है।
डिस्प्ले और बैटरी
Poco X7 5G को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.67 इंच, 120Hz AMOLED 1.5K डिस्प्ले मिल सकता है। पोको के नए प्रो मॉडल में 6.67 इंच, क्रिस्टलरेज 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। पोको X7 में 5,110mAh बैटरी के साथ 45W, जबकि पोको X7 प्रो में 6,000mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।