गगन वालिया/तरुण। बीती रात पंजाब के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने हमला किया, जिसका हमारे डिफेंस सिस्टम ने मुंह तोड़ जवाब दिया। सारी मिसाइलें और रॉकेट हवा में ही नष्ट कर दिए गए। देर रात साढ़े दस बजे के बाद शुरू हुआ धमाकों का सिलसिला अल सुबह तक जारी रहा। रात को पाकिस्तान ने पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट और मिसाइलों दागीं थी। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही मिसाइलों को न्यूट्रलाइज (नष्ट) कर दिया। पठानकोट में एक जेट गिराने की खबर भी आई, मगर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
पंजाब के पठानकोट और अमृतसर में आज सुबह-सुबह धमाकों की आवाज सुनाई दी। पठानकोट में सुबह साढ़े 4 बजे 3-4 धमाकों की आवाज सुनी गई। वहीं अमृतसर में 5:20 बजे धमाके की आवाज सुनी। इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया।
जालंधर में दो जगह अटैक
जालंधर में 2 जगह ड्रोन अटैक हुआ। जिन्हें एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें तबाह कर दिया। हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
Jalandhar : All drones have been neutralised at 11.20 pm in #Jalandhar as per official sources.@PbGovtIndia @himan47agg_IAS @DproJalandhar
— DC Jalandhar (@DCJALANDHAR_PB) May 8, 2025
रात को जालंधर में अफवाह फैली की सिटी कालेज के पास धमाका हुआ है। फिर खबर आई की एलपीयू के पास कुछ गिरा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो गईँ। देर रात डीसी जालंधर ने ct college के एक फेक वीडियो को लेकर ट्वीट भी किया। सूरानुस्सी की तरफ भी आसमान में लोगों ने तेज रोशनी देखी। मंड गांव में भी लोगों ने धमाके की आवाज सुनी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ नहीं मिला। रात एक बजे बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई थी। देर रात तक हमारे टीम के साथ हरेक मूवमेंट पर नजर रखे हुए थे।
जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आवासीय क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण न करने के आदेश दिए हैं। वाहनों पर लगे बड़े हॉर्न भी रात 10 बजे के बाद न बजाने के आदेश हैं। मैरिज पैलेसों और होटलों में ढोल सहित अन्य चीजों से उत्पन्न होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर भी रोक लगाई गई है।
पठानकोट में ड्रोन गिराए
पठानकोट में ममून कैंट पर देर रात पाकिस्तान की ओर से हमला किया गया। लोगों ने आसमान में रोशनी देखी। इसके बाद इन ड्रोन को हवा में ही तबाह कर दिया गया। अमृतसर में बुधवार-गुरुवार देर रात धमाके की आवाज सुनी गईं। यहां दुधाला, जेठूवाल, पंधेर और मक्खनविंडी में रॉकेट और उनके टुकड़े गिरे मिले। इस दौरान अमृतसर में 2 बार ब्लैकआउट भी किया गया।
सरकारी कार्यक्रम रद्द, छुट्टियां कैंसिल, स्कूल बंद
In view of the evolving situation, it is hereby ordered that all Schools, Colleges, and Universities — Government, Private, and Aided — across entire Punjab shall remain completely closed for the next three days
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) May 8, 2025
पंजाब में सभी शिक्षण संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी कर दी गई है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। केवल विशेष हालातों में उच्च अधिकारियों की परमिशन पर छुट्टी मिलेगी।पंजाब सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। पंजाब के अमृतसर, मोगा और कपूरथला में पटाखे बजाने पर बैन लगाया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम द्वारा फोन नंबर 0172-2741803 और 0172-2749901 जारी किया गया है।
27 एयरपोर्ट बंद किए
ग्वालियर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंटर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केसोड़ और भुज समेत कुल 27 एयरपोर्ट बंद किए गए हैं। एयरलाइंस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल 10 मई तक एयरपोर्ट बंद रखने का निर्देश दिया गया है। अगर पाकिस्तान से तनाव बना रहता है तो यह डेट आगे भी बढ़ सकती है।