Phones with cameras up to 50MP are available for ₹6 thousand, Samsung also in the list : किफायती दाम में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की वैलेंटाइन्स सेल को आप मिस नहीं कर सकते। इस बंपर सेल में लगभग हर कैटिगरी के फोन्स तगड़ी डील में मिल रहे हैं। वहीं, अगर आपका बजट कम है, तो भी इस सेल में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। डील में आप 6 हजार रुपये की रेंज में सैमसंग, पोको और इन्फिनिक्स के फोन्स को खरीद सकते हैं। इन फोन पर बैंक डिस्काउंट के अलावा कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फीचर्स की बात करें, तो इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक के कैमरा के साथ कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे।
1. सैमसंग गैलेक्सी F05
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 6499 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 5% तक कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑपर में आपको 4,750 रुपये तक का फायदा हो सकता है। सैमसंग का यह फोन 6.74 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में हीलियो G85 चिपसेट दे रही है।
2. पोको C61
फ्लिपकार्ट की वैलेंटाइन्स डे सेल में पोको C61 का 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 5899 रुपये का मिल रहा है। सेल में फोन 5% तक के बैंक डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी हीलियो G36 दे रही है।
3. इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी
3जीबी और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6699 रुपये है। सेल में आप इसे 10 पर्सेंट तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 4,450 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इन्फिनिक्स के इस फोन में आपको 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस ऑफर कर रही है। यह डिवाइस Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।