Price of New Aprilia Tuono 457 Bike will be ₹ 3.99 lakh, curtain lifted, know its features in 1 click : इटली की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी अप्रिलिया जल्द ही अपनी नई Tuono 457 को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की संभावना है, जो RS 457 से लगभग 20,000 रुपये सस्ती होगी। अप्रिलिया Tuono 457 अपने स्टाइल और एग्रेसिव डिजाइन की वजह से खास होगी। यह एक स्ट्रीट-नेकेड बाइक होगी, जो स्पोर्ट्स बाइक RS 457 से अलग होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं…
अप्रिलिया Tuono 457 का लुक?
1- बग-फेस हेडलाइट क्लस्टर- बेहद शार्प और आकर्षक लुक
2- बीफी फ्यूल टैंक- दमदार और मस्कुलर डिजाइन
3- स्लीक टेल सेक्शन- फुली फेयर्ड RS 457 से ज्यादा ओपन लुक
4- अधिक एक्सपोज्ड इंजन और फ्रेम- नेकेड बाइक होने की वजह से स्टाइलिश फिनिश
बाइक में कंफर्ट राइडिंग पोजिशन
इस बाइक में राइडर की पोजिशन ज्यादा अप राइट होगी। इसमें सिंगल-पीस हैंडलबार दिया गया है, जो RS 457 के क्लिप-ऑन हैंडलबार की तुलना में ज्यादा आरामदायक राइडिंग स्टांस देता है। अप्रिलिया Tuono 457 का मुकाबला यामाहा MT-03, BMW G 310 R और KTM 390 ड्यूक जैसी बाइक्स से होगा।
दमदार इंजन व बढ़िया परफॉर्मेंस
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 46.9bhp की पावर और 43.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स क्विकशिफ्टर (संभावित रूप से ऑप्शनल) के साथ आता है।
मोनोशॉक सस्पेंशन व ब्रेकिंग सिस्टम
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें USD फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलती है। अप्रिलिया Tuono 457 में फीचर्स की भरमार है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग, स्टाइलिश और प्रीमियम लुक मिलता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, शानदार ग्रिप और हैंडलिंग देखने को मिलती है।इसमें मल्टीपल राइड मोड्स मिलते हैं। इसमें स्विचेबल ABS और TFT डिस्प्ले (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ) मिलता है।