पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस नेता अनुज कुमार के भाई अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार देर रात हलका साहनेवाल के नंदपुर सूए इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार अमित वहां अपने अहाते (शराब पीने के ठिकाना) पर मौजूद था, इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे।
आरोपी ने पिस्टल निकालकर सीने में गोली मारी
पुलिस के मुताबिक, बदमाश सामान लेने के बहाने अंदर घुसे और काउंटर पर बैठे अमित से कहासुनी हो गई। इसी दौरान एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर अमित के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अमित को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही काफी खून बह गया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी
वही इस वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है।