पंजाब सरकार ने बाढ़ राहत और मुआवजा मुद्दों पर चर्चा के लिए 26 से 29 सितंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान कल यानि 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई से जुड़े नियमों को मंजूरी दी जाएगी, जिन्हें बाद में विधानसभा में पेश किया जाएगा।
विधानसभा सत्र कल सुबह 11 बजे से शुरू होगा
अधिसूचना के अनुसार विधानसभा सत्र 26 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। हालांकि कार्यवाही केवल दो दिन चलेगी, क्योंकि 27 और 28 सितंबर को शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा।
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये सहायता
मुख्यमंत्री मान की तबीयत खराब होने के कारण 9 सितंबर को उन्होंने अस्पताल में रहते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। उसी दौरान राज्य सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया था, जिसमें किसानों को फसलों के नुकसान पर प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजा, साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये सहायता, “जिसकी खेत उसकी रेत” योजना और सहकारी समितियों के कर्ज की किस्तों में राहत समेत 9 बड़े फैसले शामिल थे।
पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान
इस बीच, आज से राज्य में स्वास्थ्य बीमा योजना भी शुरू हो रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब दौरे के दौरान राज्यों को 1,600 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया था।