पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने मंदिर परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। शनिवार शाम मंदिर के छत्तीस निजोग की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। SJTA के मुख्य प्रशासक अरबिंद कुमार पाधी ने बताया कि पहले चरण में यह प्रतिबंध मंदिर पुलिस और अधिकारियों पर लागू होगा। इसके बाद इसे सेवकों पर भी लागू किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपात स्थिति या जरूरी संदेश के लिए अधिकारी केवल निर्धारित स्थान पर ही मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे, लेकिन मंदिर परिसर में खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह निषिद्ध रहेगा।
भक्तों के लिए पहले से ही पूरी तरह प्रतिबंधित
गौरतलब है कि इस समय भक्तों के लिए मंदिर में मोबाइल और कैमरा उपकरण लाना पहले से ही पूरी तरह प्रतिबंधित है। हालांकि, संचार की आवश्यकता को देखते हुए कुछ पुलिसकर्मियों और सेवकों को मोबाइल रखने की अनुमति मिली हुई है।बैठक में कार्तिक मास के बाद मंदिर में क्यू-आधारित दर्शन प्रणाली को प्रयोगात्मक तौर पर लागू करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों की रूपरेखा तैयार की गई।
500 से अधिक चांदी के अंशों को मंदिर में स्थानांतरित जाएगा
इसी बैठक में यह भी तय किया गया कि 2011 और 2021 में एमर मठ से बरामद 500 से अधिक चांदी के अंशों को मंदिर में स्थानांतरित करने के लिए सरकार से संपर्क किया जाएगा। पाधी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि ये चांदी के अंश जल्द ही SJTA को सौंप दिए जाएंगे।