पंजाब में आज पनबस और पी.आर.टी.सी. कर्मचारियों ने वेतन में लगातार हो रही देरी के विरोध में आज चक्का जाम कर रोष प्रदर्शन का ऐलान किया था । हालांकि अब कर्मचारियों की तरफ़ से कोई रोष प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
बता दे कि पहले कर्मचारियों ने आज दोपहर 12 से लेकिन 2 बजे तक बसों का संचालन पूरी तरह रोककर रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। हालांकि अब इसे वापस ले लिया गया है। इस दौरान आज पंजाब में किसी तरह का कोई चक्का जाम नहीं होगा।
आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा
कर्मचारियों का कहना है कि कई महीनों से वेतन समय पर जारी नहीं हो रहा, जिससे उनके परिवारों का गुजारा मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर बकाया वेतन तुरंत जारी करने के लिए सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।