Tata Sierra the most iconic four wheeler of Tata company launched : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई-नई कंपनियां नई-नई गाड़ियां लॉन्च कर रही है साथ ही साथ पुरानी कंपनियां भी अपनी आईकॉनिक फोर व्हीलर गाड़ियों को नए मॉडल में पेश कर रही है। इसी इवेंट में टाटा मोटर्स की तरफ से 90 दशक की सबसे लोकप्रिय Tata Sierra SUV को इलेक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च किया गया है। टाटा कंपनी की नई फोर व्हीलर गाड़ी पुराने मॉडल पर ही आधारित है जिसे ici इंजन के साथ लांच किया गया है साथ ही साथ यह इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी पेश की गई है।
एलॉय व्हील्स और अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी
टाटा सिएरा का डिजाइन बहुत ही फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है। इस फोर व्हीलर गाड़ी का डिजाइन थोड़ा सा बॉक्स है लेकिन इसमें काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं। इस फोर व्हीलर गाड़ी के ग्रिल को थोड़ा बदल गया है और इसमें फ्लक्स डोर हैंडल्स और सलीम एलईडी हेडलाइट जैसी खासियत देखने को मिल रही है। इसके अलावा 19 इंच के एलॉय व्हील्स और अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी दी गई है।
सेंट्रल यूनिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
फीचर्स की बात की जाए तो टाटा कंपनी की इस फोर व्हीलर गाड़ी के अंदर एक बड़ी सेंट्रल यूनिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही एक तीसरी स्क्रीन दी हुई है। इस फाइव स्टार फोर व्हीलर गाड़ी में बॉक्सिंग रूफ लाइन की वजह से काफी स्पेस मिल जाती है। इसके टॉप वर्जन में लॉन्च चीटिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल 6 Airबैक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ड्यूल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन
अब इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इस गाड़ी में 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन जोड़ा गया है जो की 170PS की मैक्सिमम जनरेट करता है और 2.0 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों का ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा इस फोर व्हीलर गाड़ी को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। ड्यूल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ।
साल के अंत तक तो हो ही सकती है लॉन्च
कीमत की बात की जाए तो इस फोर व्हीलर गाड़ी को 10 से 15 लख रुपए के बीच की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। टॉप वैरियंट की कीमत 20 लख रुपए से ऊपर हो सकती है। लांचिंग की बात की जाए तो लॉन्चिंग इस साल के अंत तक तो हो ही सकती है यह फोर व्हीलर गाड़ी टाटा कंपनी की मौजूदा टाटा कर्व और हैरियर की पोजीशन पर ही लांच होगी।