ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुजरात के पंचमहाल जिले में शक्तिपीठ महाकाली मंदिर में शनिवार को अचानक रोपेव टूट गया। जिस कारण इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग जख्मी भी हो गए हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सामान लेकर जा रही थी रोपवे
शुरूआती जानकारी के मुताबिक रोपवे तार टूटने के कारण काफी ज्यादा ऊंचाई से ट्रॉली गिरी। जिस कारण 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 कर्मचारी और 2 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पावागढ़ में 2 अलग-अलग रोपवे हैं
पावागढ़ में महाकाली मंदिर तक जाने के लिए दो अलग-अलग रोपवे बने हैं। एक रोपवे श्रद्धालुओं लाने-ले जाने के लिए है, जबकि दूसरा रोपवे केवल सामान और निर्माण सामग्री ढोने के लिए तैयार किया गया है। हादसा इसी गुड्स रोपवे में हुआ।