ख़बरिस्तान नेटवर्क : मैक्सिको में एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की जिंदगियां उजाड़ कर रख दी हैं। दरअसल एक तेज रफ्तार ट्रेन और डबल डेकर बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 60 से ज्यादा गंभीर रूप से जख्मी हैं और अस्पातल में ईलाज चल रहा है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल हो रही वीडियों में देखा जा सकता है कि रेलवे क्रॉसिंग के टाइम काफी ज्यादा ट्रैफिक लगा हुआ था और धीरे-धीरे गाड़ियां आगे बढ़ रही थी। इस दौरान डबल डेकर बस ने भी रेलवे क्रॉसिंग करने की कोशिश की।
Dramatic accident in Mexico.
A double-decker bus drove directly into the path of a train.
10 killed, 61 injured… pic.twitter.com/lT6lV5vg1e— the Voice of Republika (@voice_republika) September 9, 2025
पर वह ट्रैक के बीच में फंस गई। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आई और उसने बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि बस दो हिस्सों में बंट गई, यह देख वहां पर मौजूद हर किसी की चीखें निकल गई।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मेक्सिको की सिविल डिफेंस एजेंसी ने सोशल मीडिया पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 41 घायलों का इलाज जारी है और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।