View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

2:49 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

Two new models are going to be included in Maruti Suzuki SUV range : मारुति सुजुकी की SUV रेंज में दो नए मॉडल शामिल होने वाले हैं। इसमें पहला ई विटारा है, जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी। ये नई 3-रो वाली SUV ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। इससे मॉडल को तैयार करने प्रोडक्शन लागत पर काफी बचत होगी। साथ ही, इसे कम कीमत के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, दूसरा 7-सीटर मॉडल है, जिसका कोडनेम ‘Y17’ होगा। मारुति Y17 एक प्रीमियम SUV होगी जिसका मुकाबला हुंडई अल्काजार, महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी जैसे मॉडल से होगा। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 14.50 लाख रुपए हो सकती है।

18-इंच और 19-इंच के एलॉय व्हील

इसके स्पाई शॉट्स से संकेत मिलता है कि मारुति Y17 में एक लंबी बॉडी होगी, जो स्ट्रेच्ड रियर ओवरहैंग और शायद एक लम्बी व्हीलबेस की बदौलत होगी। मारुति सुजुकी 7-सीटर को एक अलग मॉडल के रूप में बाजार में उतारेगी और इसे एक अलग एक्सटीरियर देगी। टेस्ट प्रोटोटाइप में हेडलाइट्स और मारुति ई विटारा की याद दिलाने वाली ग्रिल देखी गई है, जो ज्यादा स्टाइलिंग के साथ नजर आती है। इस सेगमेंट के कॉम्पटीटर मॉडल में 18-इंच और 19-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं।

कम्फर्ट सीटिंग पर रहेगा फोकस

मारुति सुजुकी बेहतर राइड क्वालिटी और फ्यूल कैपेसिटी के लिए Y17 को 17-इंच के अलॉय व्हील से लैस करने की संभावना है। कंपनी को इसे ग्रैंड विटारा से अलग करने के लिए एक अनूठा डिजाइन देना चाहिए। एक और अंतर तीसरी रो के पैसेंजर की एंट्री और एग्जिट को आसान बनाने के लिए चौड़े पीछे के दरवाजे हो सकते हैं। पीछे के छोर के लिए, मारुति सुजुकी ने स्लिम टेल लैंप डिजाइन किए हैं, जो ग्रैंड विटारा की तरह अधिकांश चौड़ाई को कवर करते हैं।

डैशबोर्ड पर प्रीमियम इन्फोटेनमेंट दिखेगा

मारुति Y17 का इंटीरियर अपने डोनर मॉडल की तुलना में अधिक अपमार्केट होने की संभावना है। स्पाई शॉट्स ने पहले ही एक नया डैशबोर्ड दिखाया है। हालांकि, फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ग्रैंड विटारा की 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ HD यूनिट के समान दिखता है। मारुति सुजुकी इस 3-रो SUV को ग्रैंड विटारा के 7-इंच ड्राइवर इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले के बजाय ई-विटारा से 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस कर सकती है।

हाइब्रिड सेटअप वाला इंजन मिलेगा

मारुति सुजुकी को ग्रैंड विटारा के समान माइल्ड-हाइब्रिड और फुल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ Y17 को लॉन्च करना चाहिए। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होना चाहिए जो 75.8 kW (102 hp) और 136.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) होना चाहिए जो 12 V, 6Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक में एनर्जी स्टोर करता है। संभवतः 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हो सकती है।

अप्रैल से जून 2025 तक मार्केट में

फुल-हाइब्रिड सिस्टम में 68 kW (91 hp) और 122 Nm का टॉर्क विकसित करने वाला 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 59 kW (79 hp) और 141 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने वाली AC सिंक्रोनस मोटर होगी। कुल 85 kW (114 hp) की पावर उत्पन्न करेगा और इसे e-CVT के माध्यम से विशेष आगे के पहियों तक पहुंचाएगा। इलेक्ट्रिक 177.6-वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक में एनर्जी स्टोर करेगा। इसे अप्रैल से जून 2025 तक मार्केट में लाया जा सकता है। 

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में आठ विशेष दवाओं की खरीद और उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। हाल ही में मध्य प्रदेश (एमपी) में कफ सिरप पीने के बाद 20 से ज्यादा बच्चों की मौत की मौत की घटना हुई थी। जिसके बाद पंजाब सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ […]

|

|

|

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने CEIR पोर्टल की सहायता से 30 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर जालंधर, श्रीमती धनप्रीत कौर IPS के निर्देशानुसार ADCP (Operations) श्री विनीत अहलावत और ACP (Cyber Crime) श्रीमती रूपदीप कौर के सहयोग से की गई। कमिश्नरेट […]

|

|

|

सर्दियों में घने कोहरे और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चंडीगढ़ से चलने वाली 8 ट्रेनों को सीमित अवधि के लिए रद्द करने का फैसला किया है। सभी आरक्षण केंद्रों को आदेश दिए गए हैं कि इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग न की जाए। अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन […]

|

|

|

जालंधर के लाडोवाली रोड के प्रीत नगर में दो पक्षों के बीच साइड देने को लेकर मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गया। गली नंबर 2 में कार चालक और स्कूटी चालक के बीच बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। कार चालक ने गली से निकलते समय […]

|

|

|

पंजाब में अब रात के समय ठंड बढ़ने लगी है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ शांत होने के बाद से औसतन तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन राज्य का तापमान अभी भी सामान्य से 2.2 डिग्री कम बना हुआ है। वही […]

|

|

|

पंजाब के मोहाली के सेक्टर-82 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ढाई साल के बच्चे की दूध पीने के बाद दम घुटने से मौत हो गई। मां ने बच्चे को दूध पिलाकर सुलाया था, लेकिन कुछ देर बाद बच्चे ने दूध की उल्टी की, जिससे दूध उसकी सांस नली में चला गया […]

|

|

|

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शनिवार देर रात भीषण गोलीबारी हुई। अफगान सैनिकों ने सीमा पार कई पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया। अफगान तालिबान ने दावा किया कि यह कार्रवाई पाकिस्तान के तीन दिन पहले किए गए हवाई हमलों के जवाब में की गई है। अफगान मीडिया टोलो न्यूज के अनुसार, इस हमले में 12 […]

|

|

|

जालंधर में आज बिजली कट लगेगा, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का समाना करने पड़ेगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान आज 12 अक्तूबर को 66 के.वी. सर्जिकल कॉम्प्लेक्स सब-स्टेशन से जुड़े 11 के.वी. दोआबा, रघु, जूनेजा, जालंधर कुंज, फ्रैंड्स और कपूरथला फीडर की बिजली […]

|

|

|

पाकिस्तान में नमाज के बाद लोगों पर हमलापाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चनाब नगर में शुक्रवार को उस समय दहशत फैल गई, जब अहमदी समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थल बेत-उल-महदी मस्जिद पर आतंकियों ने हमला कर दिया। पूरा पढ़ें पंजाब के इस जिले में लगी सख्त पाबंदियाअमृतसर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रोहित गुप्ता ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : समाज सेवा और युवाओं के बीच अपनी मुखरता के लिए पहचाने जाने वाले अनमोल खन्ना को हल्का कैंट (Jalandhar Cantt Constituency) का मीडिया इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उनकी जनसेवा की भावना, समर्पण और पिछले सामाजिक कार्यों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। जनता के मुद्दों को उठाना […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क