Updated version of electric scooter launched in new avatar, will get a range of 248 km : सिंपल एनर्जी ने अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। बता दें कि पहले सिंपल वन स्कूटर की रेंज 212 किमी थी जबकि अपडेटेड मॉडल में एक बार फुल चार्ज करने पर 248 किमी की रेंज मिलती है। बता दें कि अपग्रेड के बाद स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.66 लाख रुपये है। बता दें कि सिंपल एनर्जी के अब बैंगलोर, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विजाग और कोच्चि में 10 स्टोर हैं। कंपनी की प्लानिंग वित्त वर्ष 26 तक 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर के साथ 23 राज्यों में विस्तार करने की है।
इतना बदल गया है यह नया स्कूटर
स्कूटर के अपडेटेड मॉडल में कई सॉफ्टवेयर बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में ऐप इंटीग्रेशन, नेविगेशन, अपडेटेड राइड मोड, पार्क असिस्ट, OTA अपडेट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ट्रिप हिस्ट्री, कस्टमाइजेबल डैश थीम, फाइंड माई व्हीकल फीचर और ऑटो-ब्राइटनेस शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें रैपिड ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी हैं।
डीलरशिप पर उपलब्ध है स्कूटर
बता दें कि सिंपल वन जेन-1.5 अब सिंपल एनर्जी डीलरशिप पर उपलब्ध है। सिंपल वन जेन-1.5 में 750W का चार्जर है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, स्कूटर में अब पार्क असिस्ट फीचर भी है जो आगे और पीछे दोनों तरह से मूवमेंट करता है। इसके अलावा, स्कूटर में 30 लीटर से ज्यादा की अंडर-सीट स्टोरेज भी मौजूद है।