पंजाब सरकार ने सड़कों पर बढ़ती भिखारियों की संख्या को गंभीरता से लेते हुए बड़ा कदम उठाया है। इस दौरान अब भिखारियों पर कार्रवाई की जा रही है। सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे बच्चों का डीएनए टेस्ट कराएं, जो संदेहास्पद परिस्थितियों में भीख मांगते देखे जाएं। शक है कि कई मामलों में ये बच्चे उनके माता-पिता के नहीं होते और मानव तस्करी या जबरन मजदूरी का शिकार हो सकते हैं। वही जालंधर में आज किसी भी चौक पर कोई भी भिखारी नजर नहीं आया है।
मॉडल टाउन मार्केट के प्रधान राज़ीव दुग़्गल ने कही यह बात
मॉडल टाउन मार्केट के प्रधान राज़ीव दुग्गल ने कहा पंजाब सरकार भिखारियों की संख्या को गंभीरता से लेते हुए यह बड़ा कदम उठाया है। सरकर के इस फैसले के बाद आज जालंधर में किसी भी चौक पर कोई भी भिखारी नजर नहीं आया है। बता दे कि बीते दिनों राज़ीव दुग़्गल की Model Town से भिखारियों को बाहर भगाते हुए की एक विडिओ भी सामने आई थी ।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने जिले के सभी डीसी को रास्ते में भीख मांगने वाली औरतें, बच्चे और आदमियों के डीएनए टेस्ट करवाने के लिए कहा है। ताकि इन सभी को वहां भेजा जाए, जहां से वह आए हैं। आने वाले दिनों में पंजाब के अन्य जिलों में भी ऐसी ही कार्रवाई देखने को मिल सकती है।