ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में मनोचकित्सा विभाग की तरफ से इंटरनेशनल एंटी ड्रग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस मनाया गया। जिसमें पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दिवस का उद्देश्य समाज में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खतरों के प्रति जनजागरूकता फैलाना है तथा नशामुक्त समाज की दिशा में सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर पिम्स अस्पताल की तरफ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनजागरूकता नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें एक स्वस्थ, सकारात्मक जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना था।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गहरा असर पड़ता है। नशे की लत अपराध, घरेलू हिंसा, बेरोजगारी और सामाजिक पतन जैसी समस्याओं को जन्म देती है।

वहीं डॉ. दीपाली गुल प्रोफेसर एवं कंसलटेंट मनोचिकित्सक पिम्स अस्पताल जालंधर की तरफ से नशा छुड़वाने के केंद्र की सहूलतों बारे अवगत कराया गया और नशा छोड़ने के इच्छुक लोगों के लिए मेडिकल और मानसिक सहायता के उपलब्ध होने की जानकारी दी। इस मौके पर पिम्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ कंवलजीत सिंह, डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ राजीव अरोड़ा भी मौजूद रहे और अपने विचार साझा किए।