ख़बरिस्तान नेटवर्क: अमृतसर जिले के मजीठा के निकट भंगाली गांव सहित कई गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 6 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। रात भर सिविल व पुलिस प्रशासन ने उक्त गांवों का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना तथा बीमार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जांच में जुटी पुलिस
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह तथा अन्य सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अमृतसर भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है।
मास्टरमाइंड को भी किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जो नकली शराब सप्लाई करने का मास्टरमाइंड है। एसएसपी अमृतसर ग्रामीण ने इसकी पुष्टि की।
- गिरफ्तार आरोपी
• कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई)।
• साहिब सिंह उर्फ सराय
• गुरजंट सिंह
• निंदर कौर पत्नी जीता