डेरा ब्यास की संगत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए सत्संग भंडार बहाल कर दिया गया है। बता दें कि डेरा ब्यास ने इससे पहले भारत-पाकिस्तान तनाव को ध्यान में रखते हुए 11 से 18 मई तक सत्संग और भंडारा रद्द कर दिया था। हालांकि अब एक बार फिर स्थिति सामान्य होने के कारण डेरे नेे 18 मई के सत्संग को रीशेड्यूल कर दिया है।
सुबह 8:30 होगा सत्संग
इस संबंध में डेरे की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन में कहा गया है की डेरा ब्यास के सभी संगत को सूचित किया है कि 18 मई को सत्संग भंडारा समय पर होगा। इस दिन सत्संग का समय सुबह 8:30 बजे रहेगा। यह निर्णय डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लोंऔर हजूर जसदीप सिंह गिल की तरफ से समिति की राय के बाद लिया गया है।
