ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के मजीठा शराब कांड में मृतकों के परिवार के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुखदायी घटना है, हम जिस गांव में खड़े हैं यहीं 5-6 मौतें हुई हैं। ये मौतें नहीं बल्कि मर्डर है। इस मामले में जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। जहरीली शराब पीने के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीड़ित परिवार के लिए 10-10 लाख की मदद
सीएम मान ने कहा कि जिन लोगों की जान गई है, वह अपने परिवार में कमाने वाले थे। मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद सरकार करेगी। बच्चों की पढ़ाई करवाएगी। कुछ परिवारों में बच्चे काफी छोटे हैं तो उनके ब्लड रिलेशन वालों को नौकरी देंगे, ताकि परिवार का खर्च चल सके।
दिल्ली से जुड़े हैं मामले के तार
सीएम मान ने आगे कहा कि इस शराब की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है। दिल्ली तक इस मामले के तार जुड़े हैं। दिल्ली में भी हमारी टीम गई है। इस मामले में जो भी शामिल होगा, भले ही वह पावरफुल हो या न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं इस मामले में डीएसपी और एसएचओ को सस्पेंड किया जा चुका है।
अब तक 10 की हो चुकी है गिरफ्तारी
मजीठा शराब कांड में पुलिस अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें इस शराब कांड का मास्टरमाइंड और किंगपिन भी शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। मामले का मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह ने 50 लीट मैथनॉल की सप्लाई की थी। 50 लीटर को डेल्यूट कर इसने 120 लीटर शराब के पैकेट बनाए। वहीं इस मामले में साहिब नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है, जो किंगपिन है। वह भी अब पुलिस की गिरफ्त में है।