ख़बरिस्तान नेटवर्क : यूपी के प्रयागराज में एक टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी में पढ़ने वाले साढ़े 3 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे के ज्यादा रोने के कारण टीचर ने उससे थप्पड़ मारा। जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और उसके सिर और नाक से खून बहने लगा और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो गई।
बच्चे का बड़ा भाई भी उसी स्कूल में सेकिंड क्लास में पढ़ता है। उसने बताया कि उसका भाई शिवाय रो रहा था। 2 टीचर उसको मेरी क्लास में लेकर आई और बेंच पर बैठा दिया। जब उसने रोना बंद नहीं किया तो टीचर ने उसे पहले डांटा, जब वह फिर भी चुप नहीं हुआ तो उसे गाल पर थप्पड़ मारा।
टीचर के थप्पड़ के बाद बेंच से टकराया सिर
थप्पड़ लगने के बाद उसका सिर बेंच से टकरा गया और वह जमीन पर गिर गया। उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा। इस दौरान मेरे भाई ने टीचर से पानी मांगा पर उसे किसी ने पानी नहीं दिया। करीब 10 मिनट तक वह पानी मांगता रहा और बेहोश हो गया।
पानी मांगता-मांगता हो हुआ बेहोश
टीचर ने जब उसे हिलाया को उसने कुछ नहीं बोला, इसके बाद एक टीचर भागते हुए गईं और उन्होंने मेरे घरवालों को फोन किया। जिसके बाद मम्मी-पापा उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत होने के बाद अस्पताल में ही सभी जोर-जोर से रोने लग गए।
पुलिस को टीचर के खिलाफ दी शिकायत
पीड़ित परिवार ने इस मामले में टीचर आरती और शिवांगी के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों टीचर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।