ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमूल और मदर डेयरी के बाद अब वीटा ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। वीटा के बल्लभगढ़ प्लांट ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमत 17 मई 2025 से लागू होगी। वीटा दूध की आपूर्ति बल्लभगढ़ प्लांट से वायुसेना स्टेशन डबुआ कॉलोनी, एनएसजी मानेसर, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, नूंह और रेवाड़ी को की जाती है। एक अनुमान के अनुसार यह प्लांट प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध की आपूर्ति करता है।
अमूल और मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम
वीटा से पहले अमूल और मदर डेयरी ने एक मई से दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले वीटा ने 5 जून 2024 को दरें बढ़ाई थीं। वीटा बल्लभगढ़ प्लांट के सीईओ सुखदेव सिंह का कहना है कि गर्मी और मौसम बदलने के कारण दूध उत्पादन प्रभावित हो रहा है। ऐसे समय में आपूर्ति कम हो जाती है, जिससे लागत बढ़ जाती है।
इसीलिए कंपनियां ऐसे समय में दूध के दाम बढ़ा देती हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि डेयरी किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले, जिससे उनकी आय में सुधार होगा।