कनाडा में एक साथ 6 प्रमुख हवाई अड्डों को बम की धमकिया मिलीं। जिसके बाद ओटावा, मॉन्ट्रियल, एडमोंटन, विनीपेग, कैलगरी और वैंकूवर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किए गए। इन धमकियों के चलते कनाडा में हवाई सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं। कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ स्थानों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए। यह धमकी अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने भी मॉन्ट्रियल और ओटावा एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से अस्थायी प्रतिबंध लागू कर दिए थे।
सुरक्षा जांच के बाद स्थिति सामान्य
ओटावा पुलिस के अनुसार,गुरुवार सुबह राजधानी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। मॉन्ट्रियल-ट्रूडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि संभावित खतरे को सुलझा लिया गया है और अब उड़ानों का संचालन सामान्य हो गया है। कैलगरी हवाई अड्डे पर भी प्रभाव बेहद सीमित रहा।
कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली
कनाडा की हवाई यातायात नियंत्रण एजेंसी के अनुसार, सभी प्रभावित एयरपोर्ट पर कर्मचारियों को सुरक्षित रखा गया और सुरक्षा बलों को उच्च अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, फिर भी सभी स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।