ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर एक्शन मोड में आ गए है। दरअसल, शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए मेयर विनीत धीर ने आदेश जारी किए है। जिसमें उन्होंने शहर की 2 टाइम सफाई करने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी शहर को साफ सुथरा बनाने की अपील की है।
दरअसल, आज मेयर विनीत धीर से अधिकारियों के साथ शहर की साफ सफाई और अधूरे कामों को लेकर मीटिंग भी की। जिसके बाद आदेश जारी किए गए। आदेशों के मुताबिक शहर के अधीन आते इलाकों में साफ-सफाई 2 शिफ्टों में होगी। जिसमें पहली शिफ्ट में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सफाई की जाएगी।
वहीं दूसरी शिफ्ट में 4 बजे से शाम 7 बजे तक सफाई की जाएगी। इस दौरान सेनेटरी अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि सभी सफाई कर्मियों की दो शिफ्टों की हाजरी को यकीनी बनाया जाए। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं।