विदेश में बसे पंजाबी युवाओं की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब कनाडा से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। जहा मोगा जिले के रहने वाले युवक की सड़क हादसे में कनाडा में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान 26 साल के मेंमनदीप सिंह के रूप में हुई है, जाे कि मोगा के गांव घोलियां खुर्द का रहने वाला था। वह कनाडा में बेहतर भविष्य के लिए गया हुआ था।
इकलौता कमाने वाला सदस्य था मृतक
यह हादसा कनाडा के स्ट्रैथमोर इलाके में हुआ। वहां एक ट्रक के साथ हुई भयंकर टक्कर में मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं को सूचना दी, लेकिन तब तक मनदीप दम तोड़ चुका था। जानकारी के अनुसार मनदीप परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।
पूरे गांव में मातम पसर गया
मनदीप की अचानक हुई मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया। वही परिवार ने बेटे के शव को घर लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। परिवार ने पंजाब सरकार और भारतीय दूतावास से गुहार लगाई है कि जल्दी से जल्दी मनदीप का पार्थिव शरीर गांव लाया जाए, ताकि परिजन अंतिम बार उसे देख सकें।