पंजाब सरकार की 'ड्रग्स पर युद्ध' मुहिम के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच जालंधर में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। आज भारी बारिश के बीच दो ड्रग तस्करों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया गया। जहां गोपाल नगर स्थित मकान को तोड़ा गया, जो प्रलाद कुमार और सोमनाथ की अवैध संपत्ति थी।
दोनों भाइयों के खिलाफ 10 मामले दर्ज
दोनों भाइयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत 10 मामले दर्ज हैं। जिसमे से प्रलाद कुमार पर 6 मामले दर्ज है। वही सोमनाथ पर 4 मामले। बता दे कि यह कार्रवाई ड्रग माफिया के लिए सख्त संदेश है।