भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने खेल के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 20 साल तक क्रिकेट खेला, जिसमें से 13 साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को समर्पित किए। पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में 2005 में डेब्यू किया था। उनका पहला मैच सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच फर्स्ट क्लास मुकाबला था।उन्होंने अपना आखिरी मैच भी फरवरी 2025 में गुजरात के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेला।
सोशल मीडिया के जरिए किया ऐलान
पुजारा ने इंस्टाग्राम के जरिए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "भारत की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का अनुभव शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है और मैंने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
इंटरनेशनल करियर 13 साल लंबा रहा
पुजारा ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट डेब्यू किया। वहीं, 2013 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में वनडे डेब्यू किया। हालांकि, वनडे करियर लंबा नहीं चला, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 13 साल तक अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। उनका आखिरी टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून 2023 में खेला गया।
चेतेश्वर पुजारा ने 20 साल के क्रिकेट करियर में 278 फर्स्ट क्लास, 130 लिस्ट ए और 71 टी20 मुकाबले खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 21,301 रन बनाए, जिसमें 66 शतक शामिल हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 16 शतक के साथ 5,759 रन दर्ज हैं, जबकि टी20 में उन्होंने 1 शतक सहित 1,556 रन बनाए।